Breaking News

उत्तर प्रदेश में बारिश से भारी तबाही, चार जगह दीवार गिरने से 10 लोगों की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते  कई  जनपद में चार जगह दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत हुई है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।यूपी में लंबे इंतजार के बाद मेहरबान हुआ मानसून कई परिवारों के लिए मौत बनकर आया।

चारों सगे भाई-बहन सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7), आरती (5) है। मृतक चारों बच्चे के माता पिता की मौत दो साल पहले हो गई थी, बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे थे। दूसरा हादसा थाना इकदिल के कृपालापुर गांव का है। यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।

तीसरा हादसा महेवा ब्लॉक इलाके की ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा बंगलन में हुआ। यहां कच्ची दीवार गिरने से 50 वर्षीय जबर सिंह की मौत हो गई। दीवार गिरने से हुई मौतों पर सीएम योगी ने दुख जताया है।

मौसम विभाग का दावा है कि अभी एक सप्ताह बादल छाए रहेंगे।  फिर तेज बारिश के आसार हैं। लखनऊ में अब तक सामान्य वर्षा 617.8 मिमी है, जबकि अब तक सिर्फ 397.3 मिमी हुई है।सीजन के हिसाब से मानसून विदा होने में अभी 15 दिन और हैं।  मानसून एकाएक सक्रिय हुआ, जिसके बाद मंगलवार रात से ही तेज बारिश होने लगी।

About News Room lko

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...