Breaking News

LIC की इस जबरदस्त पॉलिसी में करें मात्र 206 रुपये का निवेश, पाएं 27 लाख का मुनाफा

हर माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन महंगाई के इस दौर में अपने बच्चों की हर इच्छा पूरी करना इतना आसान नहीं है. इसी के चलते LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नया प्लान लांच किया है. जो अपने बच्चे को बेहतर भविष्य देगा. इसके साथ ही ये आपके बच्चे की हर इच्छा को भी पूरा करेगा. इस प्लान का नाम एलआईसी ने न्यू चिल्ड्रंस मनी बैंक प्लान 832 रखा है. चलिए बताते हैं आपको पूरी स्कीम…

LIC की ये पॉलिसी छोटे से लेकर टीनएज बच्चों के लिए हैं जिन बच्चों की उम्र 25वर्ष के होने पर पूरी होगी और पैसा भी तभी मिलेगा. जैसे कि आपके बच्चे की उम्र 12 वर्ष है तो ये पॉलिसी 13 साल बाद मैच्योर हो जाएगी. वहीं यदि बच्चा अगर बच्चा केवल पांच साल का है तो ये पॉलिसी 20साल बाद मैच्योर होगी.

इस स्कीम के तहत अगर आप 14 लाख रुपये की पॉलिसी लेते हैं जिसमें आपको तकरीबन 27 लाख रुपये मिलेंगे.इस पॉलिसी में खास बात ये है कि इसके तहत आपको रोजाना 206 रुपये निवेश करने होंगे. यही नहीं, पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम उम्र शून्य वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष रखी गई है. इस पॉलिसी के अंतर्गत रोजाना 206 रुपये निवेश करना होगा.

इस तरह से करना होगा भुगतान-

पॉलिसी के तहत आपको रोजाना भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी. इस राशि का भुगतान सालाना, छह महीने पर, तीन महीने, या हर महीने कर सकते हैं. इसकी न्यूनतम बीमा राशि एक लाख रुपये है. वहीं अधिकत्तम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है.

इतनी है प्रीमियम की राशि-

इस पॉलिसी पर आपको सालाना 77, 334 रुपये का प्रीमियम भरना होगा. यदि आप छह महीने बाद प्रीमियम का राशि का भुगतान करते हैं तो आपको 39,086 रुपये देने होंगे. वहीं तीन महीने बाद करने करने पर आपको 19, 750 रुपये जमा करने होंगे. वहीं हर महीने 6, 584 रुपये देने का विकल्प मौजूद है. बताते चलें कि ये पहले साल की प्रीमियम राशि है. जिसका भुगतान आपको 12 साल तक करना होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...