Breaking News

यहाँ जानिये आखिर किस तरह त्वचा समस्याओं में फायदेमंद है ओट्स व ऐसे करे इसका प्रयोग

ओट्स का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा की समस्याओं को दूर करने में भी किया जा सकता है। ओट्स कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होते हैं। ये सभी पोषक तत्व आपके शरीर के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं, साथ ही त्वचा को भी कई तरह के फायदे पहुंचाते हैं। ओट्स कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए बेहतरीन नैचुरल इंग्रीडिएंट है। अगर आप त्वचा के रूखेपन, खुजली, कील, मुंहासे और दाग-धब्बें से परेशान हैं, तो ओट्स के द्वारा इन्हें आसानी से ठीक किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं त्वचा समस्याओं में ओट्स क्यों फायदेमंद है और इसके प्रयोग के 3 बेहद आसान तरीके।

  • ओट्स में विटामिन बी के कई रूप जैसे, बी1, बी2, बी3, बी6 और बी9 होते हैं। ये सभी विटामिन्स नई त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं।
  • ओट्स त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोख लेते हैं, जिससे ऑयली त्वचा की समस्या ठीक हो जाती है।
  • ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के भीतर समाकर हार्मोनल असंतुलन को ठीक करते हैं, जिससे कील, मुंहासों और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाती है।
  • फाइबर होने के कारण ओट्स डेड स्किन सेल्स को निकालते हैं, जिससे त्वचा की रंगत में निखार आता है।

दानों, मुंहासों को दूर करने में ओट्स का प्रयोग

अगर आपके चेहरे या किसी और अंग में मुंहासे, दाने, कील आदि हो गए हैं, तो आप इसे ओट्स से बने फेस मास्क की मदद से बहुत आसानी से ठीक कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको निम्न सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।

  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • 1 नींबू का जूस
  • एक चौथाई कप कच्चे ओट्स दरदरे पीसे हुए
  • आधा पीस एवोकाडो

ऐसे करें प्रयोग

  • सबसे पहले एक बाउल में दरदरे पीसे हुए ओट्स लें।
  • इसमें शहद, नींबू का रस और विनेगर डालें।
  • साथ में मैश किया हुआ एवोकाडो मिलाएं।
  • इन सभी को अच्छी तरह चम्मच से मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें।
  • इस पेस्ट को मुंहासे वाली जगह पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद फेस पैक को सादे पानी से धो लें और फिर साफ तौलिए से थपकी देकर सुखाएं।
  • इस फेसपैक को सप्ताह में 1-2 बार इस्तेमाल करने से जल्द ही मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा।

About News Room lko

Check Also

कैंसर कारक इस रसायन के उपयोग पर लगा प्रतिबंध, शोधकर्ता बोले- लिवर कैंसर का बढ़ रहा था खतरा

हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग में लाई जाने वाली कई चीजों के इस्तेमाल को गंभीर ...