Breaking News

असम पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन को साबुन के बक्सों से किया जब्त

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं.  नशीले पदार्थों की तस्करी करते हुकरने वाले  दो युवकों को असम पुलिस ने रेंज हाथों गिरफ्तार किया  है। दोनों के पास से करीब  15 करोड़ रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई है।

कार्बी आंगलोंग जिले की पुलिस उपाधीक्षक नाहिद करिश्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके तहत असम-नगालैंड सीमा पर वाहनों की तलाशी ली गई।

अधिकारियों ने जानकारी दी की एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, असम पुलिसकर्मियों ने  कार्बी आंगलोंग जिले के इलाके में कुछ दवा आपूर्तिकर्ताओं को रोका, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मणिपुर और नगालैंड के निवासी हैं।  ये भी कहा की , अभियान के तहत 152 साबुन के बक्सों में 1.995 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...