Breaking News

एमयू फाउंडेशन ने किया भव्य रोज़ा इफ्तार का आयोजन, मुल्क में अमन शान्ति और खुशहाली की हुई दुआएं

Lucknow। एमयू फाउंडेशन (MU Foundation) ने भव्य रोज़ा इफ्तार (Roza Iftar) का आयोजन फैजाबाद रोड नियर हाईकोर्ट स्थित डायमंड पैलेस होटल में किया। जिसमें मोहम्मद उमर, वामिक ख़ान, अज़ीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, इंटग्रिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हारिश सिद्दीकी, ज़ुबैर अहमद, परवेज़ अख़्तर, अनीस वारसी, राशिद मीनाई, मोहम्मद अली साहिल, सलाहुद्दीन शीबू, यामीन खान, इरसलाम अली, जीतू यादव, अकबर अली, मक्की, एमएलसी जसमेर अंसारी, गोविंद नारायण शुक्ला, फिल्म एक्टर अज़हर मिर्ज़ा, मोहम्मद आदिल, आरिफ़ मुकीम, एहसन रईस, मोहम्मद आदम, फैज़, समेत शहर की सैकड़ों गणमान्य हस्तियां शामिल रहीं।

चौहान वंशीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

एमयू फाउंडेशन ने किया भव्य रोज़ा इफ्तार का आयोजन, मुल्क में अमन शान्ति और खुशहाली की हुई दुआएं

जैसे कि अल्लाह का वायदा है कि अफ्तार के वक्त रोज़ा अफ्तार के दौरान रोजदारों द्वारा की जाने वाली दुआएं अल्लाह ज़रूर क़ुबूल करता है, तो उसी यकीन के साथ मौजूद सभी रोजदारों ने दुनिया एवं मुल्क में अमन शान्ति और खुशहाली की दुआएं मांगी वहीं मौजूद सभी हिन्दू भाइयों ने भी आमीन कहा।

एमयू फाउंडेशन की अध्यक्षा सबीहा अहमद ने बताया की हर साल की तरह इस वर्ष भी सभी धर्म के लोगों ने रोजा इफ्तार में शिरकत की है इस अवसर पर प्रदेश में शांति अमन वह एकता के लिए दुआ की गई। वसीम अहमद ने सभी रोजदारों का स्वागत किया तथा बताया की हम लोग निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तथा इस वर्ष भी पूर्व वर्ष की भांति हम लोगों ने समाज के सभी वर्गों के लिए रोजा इफ्तारी का प्रबंध किया है।

शिवपाल सिंह यादव ने अपने वक्तत्व में कहा निःसंदेह रोज़ा अफ्तार कराना एक बेहतरीन अमल है, इसमें शामिल होकर बहुत अच्छा लगता है, बड़ी आत्मीयता महसूस होती है। इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक हाफिज इल्तिफत अहमद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अशफाक, वसीम अहमद ने आए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

About reporter

Check Also

बदरीनाथ धाम में तेजी से पिघल रही बर्फ, एक अप्रैल से शुरू होंगी यात्रा की तैयारियां, टीम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) और नगर पंचायत ...