Breaking News

नहीं रहे हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक

ओलंपिक और वर्ल्ड कप मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे वरिंदर सिंह का मंगलवार सुबह जालंधर में निधन हो गया। साल 1970 के दशक में भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे वरिंदर 75 साल के थे।वरिंदर 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक और एम्सटरडम में 1973 विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

सुरजीत हॉकी सोसायटी ने वरिंदर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सोसायटी सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करें।

वरिंदर 1975 में कुआलालंपुर में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का अब तक का इकलौता गोल्ड मेडल है। वरिंदर की मौजूदगी वाली टीम ने 1974 और 1978 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता. वह 1975 मॉन्ट्रियल ओलंपिक में भी भारतीय टीम में शामिल थे.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...