लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पश्चिम भाग की ओर से रविवार को सेन्ट जोजफ विद्यालय, राजाजीपुरम में होलिकोत्सव पारम्परिक रूप से मनाया गया।
शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा अच्छे दिन के इंतजार में…
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, भरतनाट्यम, बांसुरी वादन, लोकगीत, एकल एवं युगल नृत्य तथा कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर मनोजकान्त ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। हम सबका जीवन भी रंगों की तरह उल्लासपूर्वक रहना चाहिए तभी हम निरन्तर ऊचाइयों को छू सकेंगे। उन्होंने सभी को मिल-जुल कर उत्साहपूर्वक, उल्लासपूर्वक होली का पर्व मनाने तथा आपसी मेल-जोल बढ़ाने को कहा।
उमेश पाल के कातिलों की उल्टी गिनती, पुलिस ने उस्मान का किया एनकाउंटर
आयोजक समिति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर आयोजित होते रहने चाहिए। इससे होली के प्रति समाज में व्याप्त नकारात्मकता समाप्त होगी। होली रंगों का त्योहार समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ मिल-जुल कर मनाएँ, जिससे समाज में समानता-समरसता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनेगा।
कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, भाग संघचालक हरि कुमार, डॉ गुरूमिलन सिंह व जिला कार्यवाह अनुज गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।