लहरपुर-सीतापुर। आज पक्का तालाब निकट लहरपुर तहसील पर आगामी 17 जुलाई को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आदर्श शिक्षा प्रेरक बेलफेयर एसोसिएसन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर होने वाले धरने में शामिल होने के संबंध में एक जरुरी मीटिंग आयोजित हुई ,जिसमे सभी प्रेरक साथियों से धरने में शामिल होने का आग्रह किया गया है,मीटिंग को सम्बोधित करते हुए ,ब्लॉक अध्यक्ष ’दीपेश मिश्र’ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करती तब तक धरना जारी रहेगा ,
उन्होंने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 26 महीनों के बकाया मानदेय,आधार कार्ड लिंकप करने।,मानदेय 2000 से बढ़ाकर 15000 करने सहित आदि माँगो को लेकर धरने में शामिल होना है।
इस मीटिंग में यूनुस अंसारी,उदयभान सिंह,रामगोपाल,दिग्विजय,शैलेन्द्र वर्मा,प्रदीप,रिशु वर्मा,प्रशांत श्रीवास्तव,अंजू गुप्ता,याशमीन बानो, बन्दना,अमरेश,सुनीता,आदि प्रेरक साथियों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्टः एहतिशाम बेग