Breaking News

ड्राई और डैमेज बालों से परेशान हैं तो वैसलीन का इस प्रकार करें इस्तेमाल, जरुर देखें

जब आपके बाल स्वस्थ होते हैं तो उनमें एक चमक होती है। जब बालों में भरपूर पोषण और नमी होती है तो उनमें चमक स्वयं ही आ जाती है। ऐसे कई घरेलू नुस्खे होते हैं जिनको अपनाकर आप अपने बालों की चमक बरक़रार रख सकते हैं।

फ्रिजी बालों के लिए वैसलीन का इस्तेमाल: बालों की ड्राईनेस को कम करने के लिए वैसलीन और नारियल के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एक चम्मच वैसलीन के साथ आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। गर्म नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे वैसलीन और नारियल तेल अच्छे से मिक्स हो जाएंगे। अब इस तैयार मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं।

इन बातों का रखें ध्यान: आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वैसलीन हेयर ग्रोथ के लिए नहीं बल्किन बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए किया जाता है। फ्रिजी बालों को मुलायम बनाने के लिए वैसलीन और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण को केवल बालों की थेंड पर लगाना है। जैसे बालों में सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपक बाल ना केवल मुलायम बल्किन स्ट्रेट भी हो जाएंगे। शैंपू करने के बाद आपके बाल फूल हुए नहीं लगेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...