मोहम्मदी खीरी। कस्बे के गुरुद्वारे के पश्चिमी गेट के सामने कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। कई दिनों बाद नगर पालिका के कर्मचारी इस कूड़े को उठाते हैं। उसके बाद फिर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। इससे पूर्व भी गुरुद्वारा मार्केट के दुकानदारों द्वारा इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद में की गई थी लेकिन कुछ दिनों तक तो सफाई रही उसके बाद फिर वहीं पर गुरुद्वारे के गेट बिल्कुल सामने कूड़े के देर दिखाई देने लगा।
आपको बताते चलें कि मोहम्मदी नगर पालिका परिषद को सफाई में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा थ्री स्टार की उपाधि भी मिल चुकी है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है। यहाँ आपको कई जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए मिल सकते हैं। जबकि कोरोना 19 की गाइड लाइन के अनुसार नगर/मोहल्लों में सफाई रहनी चाहिए। लेकिन आपको धार्मिक स्थल के आसपास भी कूड़े के ढेर आसानी से देखने को मिल जायेंगे।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह