Breaking News

यदि आप भी सुबह खाली पेट चाय का करते है सेवन तो जरुर जान ले इसके नुक्सान…

# चाय में एसिड होता है। ऐसे में अगर खालीपेट चाय पिएंगे तो सुबह खाली पेट रहने पर बॉडी में एसिड की मात्रा बढ़ती है। एसिड की मात्रा ज्यादा बढ़ेगी जिससे एसिडिटी और अन्य हेल्थ प्रॉब्लम हो सकते हैं। इसलिए सुबह चाय पीने से पहले कुछ जरूर खाना चाहिए।

# एक दिन में 4-5 कम चाय पीने से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर की संभावना हो सकती है।

# खाली पेट ब्लैक टी पीने से पेट फूलता
# चाय खाली पेट में गैस्ट्रिक म्यूकोसा बढ़ा देती है जिससे भूख कम होती है।

# अदरक की चाय खाली पेट पीने से गैस की प्रॉब्लम हो सकती है।

# अगर ये स्वप्न आये तो समझ लेना भाग्य का द्वार खुलेगा

# चाय में टेनिन होता है। इससे खाली पेट चाय पीने से उल्टी जैसा फील होता है।

# सही तरीका :- चाय के साथ हमेशा बिस्कुट या अन्य कोई स्नैक्स लेने चाहिए। चाय के साथ बिस्‍कुट या अन्‍य चीज़ें खाने से पेट दृारा चाय अच्‍छी तरह से पचा ली जाती है। दूसरी ओर चाय के साथ नमकीन या मीठा खाने से शरीर को सोडियम की प्राप्‍ती होती है, जिससे अल्‍सर नहीं होता।

About News Room lko

Check Also

समय पर पीरियड्स आने के बाद भी गर्भधारण में हो रही दिक्कत? जानें संभावित कारण और समाधान

खराब लाइफस्टाइल के कारण आजकल हेल्थ प्रॉब्लम बढ़ते ही जा रही है। ऐसे में महिलाओं ...