एक दिन बाद नया साल आ जाएगा। ऐसे में इसकी धूम आपको हर जगह दिखाई दे रही होगी। लोग नए साल को लेकर काफी उत्साहित हैं और पार्टी में जाने की तैयारी में लगे हैं। नए साल की पार्टी में खूबसूरत दिखने के महिलाएं पहले से पार्लर जाकर स्किन केयर कराती हैं, ताकि उनका लुक सबसे प्यारा दिखे।
पापा का नंबर पूछा तो मोबाइल में डायल किया +4…दरोगा समझ गए पूरा माजरा
अब जब नए साल के ज्यादा समय नहीं बचा है और यदि आप पार्लर नहीं जा पायीं हैं तो हम आपको एक ऐसे स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा। यहां हम आपको न सिर्फ घरेलू स्क्रब बनाना बताएंगे, बल्कि इसके फायदे और इस्तेमाल के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
DIY होममेड स्क्रब बनाने का सामान
- बेसन – 2 चम्मच
- दही- 1 चम्मच
- हल्दी – एक चुटकी
- नींबू का रस – 1/2 चम्मच
- शहद – 1 चम्मच
ऐसे करें तैयार
ये होममेड स्क्रब बनाना काफी आसान है। इसके लिए एक कटोरी में बेसन, दही, हल्दी, नींबू का रस और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। सभी चीजों को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। ये पेस्ट इतना गाढ़ा होना चाहिए कि चेहरे पर लगाते समय बहे नहीं।
ऐसे लगाएं
स्क्रब तैयार करने के बाद सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर सुखा लें। यदि चेहरा गंदा होगा तो स्क्रब इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है। चेहरा धोने के बाद स्क्रब को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ध्यान रखें कि मसाज हल्के हाथ से ही करें, वरना स्क्रब की वजह से चेहरा डैमेज हो सकता है। मसाज करने के बाद 10-15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें। आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।