वाराणसी। आयोजक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पिछले 50 से अधिक सदस्य ने सपरिवार कीर्तन का आनंद लिया एवं श्याम प्रभु के प्रेम में जमकर थिरके यह संस्था प्रत्येक महीने सामाजिक सांस्कृतिक पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करती है।

साथ ही साथ अग्रवाल युवा संघ काशी ने मंदिर में ही एक गरीब कन्या के विवाह में संस्था के सदस्यों एवं सोनी जायसवाल अनूपमा जायसवाल नीलू रूपानी कविता जायसवाल वंदना जायसवाल के सहयोग से वैवाहिक उपहार एवं नगद राशि प्रदान करके सभी ने अपना सहयोग दिया।
किसी भी व्यक्ति को कैसी भी जरूरत हो वह अग्रवाल युवा संघ काशी से संपर्क कर सकता है संस्था की संरक्षक डॉ रचना अग्रवाल ने सभी सदस्यों एवं परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया और साथ ही साथ बधाई एवम शुभकामनाएं दी। संयोजिका गुंजन अग्रवाल सौम्या अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में विनीता अग्रवाल शिल्पी बजाज श्वेता अग्रवाल पारुल अग्रवाल वर्तिका अग्रवाल मीता अग्रवाल पायल अमिता योगेंद्र गर्ग अनुजा मधु एवं सोनी जायसवाल समाज सेविका अध्यक्ष वूमेंस स्प्रीरित क्रिएशन सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे