Breaking News

दिल्ली का IGI Airport बना सर्वश्रेष्ठ

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने सर्वे के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) में उच्चतम श्रेणी के एयरपोर्ट में भी नंबर वन बन गया है।

कई ख़िताब प्राप्त है IGI Airport

  • आईजीआई को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी की श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के खिताब से नवाजा गया।
  •  इससे पहले भी एयरपोर्ट को 25 से 40 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष यात्रा की श्रेणी में भी विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब मिल चुका है।
  • एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एसएसक्यू) में सुधार के कारण 25 से 40 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष की श्रेणी में साल 2014 और साल 2015 में लगातार दो वर्ष इस एयरपोर्ट को विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का भी खिताब दिया गया।
  • 2017 में आईजीआई एयरपोर्ट से 63.5 मिलियन (छह करोड़ तीस लाख) से ज्यादा यात्रियों ने उड़ान भरी थी।
  • इसके बाद इसने विश्व के अन्य बड़े एयरपोर्ट चांगी, बैंकाक और इंचेयान को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
  • डायल प्रवक्ता के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरपोर्ट का निर्माण कराए जाने के साथ ही टर्मिनल में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं जुटाई गईं।

आईजीआई वर्तमान में वर्ल्ड रैंकिंग में 101वें स्थान पर

  • वर्तमान में आईजीआई का नाम एयरपोर्ट एशिया में सातवां सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट में शामिल है।
  • वहीँ आईजीआई विश्व के टॉप 20 एयरपोर्ट में शामिल है।

क्या कहा डायल के सीईओ ने

  • डायल के सीईओ आई. प्रभाकर राव ने कहा कि एएसक्यू अवार्ड जीतना काफी सम्मान की बात है।
  • यह पुरस्कार उनके यात्रियों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगा।

 

ये भी पढ़ें –

क्रिकेटर मो. शमी पर पत्नी Haseenjahan ने लगाए अवैध संबंध के आरोप

About Samar Saleel

Check Also

बेरोजगारी को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र को घेरा, कहा- भाजपा के पास इसका समाधान नहीं

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र ...