सलोन/रायबरेली। एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम सभा औना सदरा मजरे सलोन देहात में तालाब की सरकारी जमीन पर लोगो द्दारा किये गये अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर मेड़बन्दी करा दी गई।तहसील प्रशासन द्दारा इस कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के निर्देश पर एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की टीम पुलिस बल के साथ ग्राम सभा औना सदरा मजरे सलोन देहात पहुंची।जहां पर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगो द्वारा तालाब की जमीन पर कब्जा किया गया था। जिसको ग्रामीणों की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार अजय कुमार,नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्दारा जेसीबी लगाकर मेड़बन्दी करा दिया गया।
उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के औना सदरा मजरे सलोन देहात में अवैध तरीके से तालाब की सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये भूमाफियाओं के विरुद्ध एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध कब्जा हटा दिया गया।उन्होंने कहा कि और भी जिन लोगों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है जल्द ही उन्हें भी भू माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया जायेगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा