क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच कॉमेडी देखने को मिलती है, लेकिन पहली बार ऐसा देखा गया है जब एक अंपायर का निर्णय कॉमेडी में बदला हो. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के एक मैच में फील्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट देने के लिए उंगली तो उठाई, लेकिन ऊपर ले जाने से पहले वे अपनी नाक को रगड़ने लगे व खिलाड़ियों को आउट नहीं दिया. अंपायर की इस हरकत को देख हर कोई दंग व परेशान रह गया.
दरअसल, Melbourne Renegades व Adelaide Strikers के बीच मेलबर्न के एक घरेलू स्टेडियम में बीबीएल का 15वां लीग मैच खेला जा रहा था. एडिलेड हड़ताल र्स द्वारा दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान एडिलेड की टीम की ओर से राशिद खान गेंदबाजी करा रहे थे तो उन्होंने एक lbw की अपील की तो अंपायर ग्रेग डेविडसन ने उंगली उठाने के लिए हाथ ऊपर किया तो राशिद खान विकेट का जश्न मनाने लगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
राशिद खान भी रह गए हैरान
मेलबर्न टीम के 17वें ओवर को राशिद खान फेंक रहे थे. इसी ओवर में Beau Webster के विरूद्ध राशिद खान ने lbw की अपील की तो अंपायर ग्रेग डेविडसन ने अपील को स्वीकार कर लिया व अपनी उंगली उठाने के लिए हाथ को ऊपर किया. इसी बीच उन्होंने निर्णय बदल दिया व बल्लेबाज को आउट देने के लिए उठाई गई उंगली को अपने नाक के पास ले गए व अपनी नाक को साफ करने लगे. उधर, राशिद समेत एडिलेड हड़ताल र्स के खिलाड़ी विकेट का जश्न मना रहे थे. उन्हें अंपायर की इस हरकत के बारे में पता चला तो वे दंग रह गए.