Breaking News

सड़क पर भिड़े नमाजी, जमकर हुई मारपीट… पथराव, चार लोग घायल…

बरेली:  बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर में शुक्रवार को जुमा की नमाज के दौरान नमाजियों में लड़ाई हो गई। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर उनकी चप्पल फेंक देने तो दूसरे पक्ष ने पानी फेंकने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। घटना में चार लोग घायल हुए हैं।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मौके पर शांति कायम है। एक ही समुदाय के लोगों का नमाज के दौरान विवाद हो गया था। गांव के आमीन खान की ओर से 12 और बिलाल खान की ओर से 14 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये लोग हुए घायल
1.रेहान पुत्र सोहराब खां
2. साबिर खां पुत्र मंसूर खां
3. इकबाल पुत्र याकूब खां
4. आहिल खां पुत्र तौफीक

ये आरोपी पकड़े गए
1. आमीन खां पुत्र अख्तर खां
2. कैफ खान पुत्र हासम खान
3. फिरोज खान पुत्र नन्हे खान
4. फकरुद्दीन पुत्र अख्तर खां
5. मुजफ्फर खां पुत्र अख्तर खां
6. शाहिद खां पुत्र मनफूल खां
7. बिलाल खां पुत्र अबुतालिब
8. हारुन खां पुत्र याकूब खां

About News Desk (P)

Check Also

इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला शर्मनाक, न्यायपालिका की साख पर गहरी चोट: अनीस मंसूरी

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी )। पसमांदा मुस्लिम समाज (Pasmanda Muslim Society) के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ...