Breaking News

लखनऊ में भी मनाई जाएगी ‘देव दीपावली’

पारंपरिक रूप से वाराणसी में मनाया जाने वाला ‘देव दीपावली’ पर्व लखनऊ में 12 नवंबर को गोमती नदी के तट पर छह लाख दीयों (मिट्टी के दीये) को जलाकर मनाया जाएगा। मनकामेश्वर मंदिर के महंत दिव्यगिरी ने कहा है कि इस अवसर पर गोमती नदी के 11 प्लेटफॉर्मो से पारंपरिक गोमती ‘आरती’ का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा, “जो छह लाख दीये जलाए जाएंगे, उनमें से तीन लाख भक्तों द्वारा दिए जाएंगे और बाकी के दीये स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा दिया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को इस अवसर पर 25 दिया जलाने होंगे।”

दिव्यगिरी ने हालांकि यह कहा कि समारोह का आयोजन किसी भी तरह के रिकॉर्ड बनाने के मद्देनजर नहीं किया जा रहा है।

झूलेलाल घाट पर देव दीपावली मनाई जाएगी और कुड़िया घाट पर आरती की जाएगी।

इस बीच, वाराणासी में भी 12 नवंबर को देव दीपावली मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं, इस मौके पर यहां के ऐतिहासिक घाटों को 21 लाख दियों से सुसज्जित किया जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...