Breaking News

शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लाउडस्पीकर पर सूचित करते हुए हर ज़ोन में नगर निगम हटा रहा है अतिक्रमण

लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत हजरतगंज चौराहे से नरही होते हुये दैनिक जागरण चौराहा से गन्ना संस्थान, बहुखण्डीय मंत्री आवास होते हुये बालू अड्डा चौराहा तक एवं हजरतगंज चौराहे से पार्क रोड सिविल अस्पताल होते हुये कालीदास चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लाउडस्पीकर पर सूचित करते हुए हर ज़ोन में नगर निगम हटा रहा है अतिक्रमण

अभियान में 15 अवैध अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ 15 चार पहिया व और 2 पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया एवं 10 वेण्डरों को हटाके 5 वेण्डरों को वेण्डिंग जोन में शिफ्ट कर 4 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में अनूप कुमार अधीक्षक ( प्रवर्तन), राकेश कुमार अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक राजेश पाण्डेय, राजा भैया, धनवीर सिंह जय शंकर पाण्डे सहित प्रवर्तन दल 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-2: क्षेत्रान्तर्गत मोती लाल चन्द्र गुप्त नगर वार्ड में चारबाग में नत्था तिराहा एवं गुरूनानक मार्केट के आस-पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 7 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त कराते हुए 26 अस्थायी अतिक्रमण हटाये गये एवं 15 वेंडरों को शिफ्ट करनें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अरूण कुमार चौधरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक सदानन्द एवं चन्द्रशेखर यादव सहित 296 टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत अलीगंज स्थित चन्द्रलोक, से०- ए व से० – बी कपूरथला चौराहा से जोनल कार्यालय तक एवं आस-पास से 35 अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया एवं एक ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में जय प्रकाश कर अधीक्षक व समस्त राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में 296 टीम, ई०टी०एफ० एवं स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत अम्बेडकर चौराहा से मनोज पण्डे चौराहा होते हुए हुसड़िया चौराहा तक अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अभियाम चलाया गया एवं मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में 07 अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।


जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत अवध चौराहे से हरदोई रोड पर कनौसी पुल तक सड़क की दोनों पटरियों पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 06 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण व प्रचार सामग्री हटाते हुए चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती- कर अधीक्षक, रमाकान्त शर्मा – निरीक्षक श्रेणी – 2, टीम, प्रवर्तन दल ( 296 ) के कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से चलाया गया।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत खुर्रम नगर चौराहा पुलिस चौकी होते हुए पिकनिक स्पॉट रोड होते हुए बाल विहार मोड़ तक अभियान चलाकर लगभग 125 अस्थाई अतिक्रमण तथा 140 अवैध प्रचार सामग्री हटाये गए।मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि 2000 रु का जुर्माना वसूला कर लगभग 01 ट्रक सामान जब्त किया गय। उक्त कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार, राजस्व निरीक्षक संगीता गुप्ता, राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल व उदय त्रिपाठी एवं 296 टीम व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8 क्षेत्र में तेलीबाग से साउथ सिट तथा साउथ सिटी से एल्डिको के आस-पास अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन के निर्धारित रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में अवैध 05 अस्थाई अतिक्रमण तथा 65 प्रचार सामग्री हटाने के साथ लगभग 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया। मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं/ गंदगी करने वालों से 2000 रु का जुर्माना भी वसूल किया गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आर०एस० कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षकविवेक सिंह सहित प्रवर्तन (296) टीम व पुलिस बल के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में चलाया गया।

About reporter

Check Also

अच्छा प्रशासन ही अयोध्या को प्रसिद्धि दिला रहा है- डॉ हीरालाल

• अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...