Breaking News

नगालैंड: ग्रामीणों की मौत के मामले में 29 दिसंबर को घटनास्थल का मुआयना करेगा सेना का जांच दल

नगालैंड के ओटिंग में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में ग्रामीणों की मौत मामले में सेना का जांच दल 29 दिसंबर को घटनास्थल का मुआयना करेगा। पीआरओ रक्षा कोहिमा ने बताया कि घटना की पूरी जांच के लिए सेना का जांच दल 29 दिसंबर को ओटिंग गांव पहुंचेगा।

 पीआरओ रक्षा कोहिमा की ओर से यह अपील की गई है कि चार दिसंबर को हुई घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, वीडियो या अन्य कोई सामग्री अगर किसी के पास है तो वह जांच शुरू होने से पहले सेना को पहुंचा सकता है।
सेना ने कहा कि हम इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) का पूरा सहयोग कर रहे हैं और जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं वह समय से साझा की जा रही हैं।जिले में चार दिसंबर को हुई इस घटना में 14 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, वहीं एक सैनिक भी शहीद हो गया था।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...