साफ, दमकती सुंदर त्वचा किसे नहीं चाहिए, लेकिन दाग-धब्बे सुंदरता में बाधक हैं। फिर चाहे वो धूप की वजह से टैनिंग हो या बरसों पुराना चोट का निशान हो। कुछ दाग काफी ज़िद्दी होते हैं और ये कई कोशिशें करने के बाद भी नहीं जाते। टमाटर ना केवल खाने के प्रयोग में आता है बल्कि इससे आप अपनी त्वचा को सुंदर भी बना सकती हैं।
टमाटर हर घर के किचन में आसानी से मिल जाता है। आप टमाटर को फेस पैक में यूज कर सकती हैं या फिर उसके रस को सीधे चेहरे पर लगा कर दाग धब्बे साफ कर सकती हैं-
- मुहासे से छुटकारा, टमाटर का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर 10 मिनट तक गोलाई की दिशा मे लगाए फिर 10 मिनट के बाद चेहरे हो धो ले। टमाटर मे विटामिन सी, ए होता है जो की मुहासो की रोकथाम करने मे आपकी मदद करेगा।
- टमाटर का एक टुकड़ा ले और इसमे थोड़ी चीनी मिलाकर त्वचा पर रगडे। यह स्क्र्बर की तरह काम करता है और चेहरे को चमकीला और कोमल बनता है। और यह एक प्रकार का प्राक्रतिक स्क्रब है।
- 2-2 चम्मच टमाटर के रस और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनिट के लिए लगाकर रखे फिर पानी से धो ले।