Breaking News

Fourth phase में अब तक 137 नामांकन पत्र दाखिल

लखनऊ। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में Fourth phase चतुर्थ चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 137 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिसमें आज 75 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके अलावा 138-निघासन विधान सभा उप निर्वाचन में कुल 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

Fourth phase में आज कुल 75 प्रत्याशियों ने

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल. वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि Fourth phase चतुर्थ चरण में आज कुल 75 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें शाहजहांपुर से 4 प्रत्याशी, खीरी से 3, हरदोई से 4, मिश्रिख (हरदोई) से 3, उन्नाव से 5, फर्रूखाबाद से 5, इटावा से 4, कन्नौज से 8, कानपुर (कानपुर नगर) से 9, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 13, जालौन से 4, झांसी से 9 तथा हमीरपुर से 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।

इस प्रकार अब तक शाहजहांपुर से 9 प्रत्याशी, खीरी से 10, हरदोई से 7, मिश्रिख (हरदोई) से 9, उन्नाव से 11, फर्रूखाबाद से 10, इटावा से 8, कन्नौज से 10, कानपुर (कानपुर नगर) से 14, अकबरपुर (कानपुर नगर) से 25, जालौन से 8, झांसी से 9 तथा हमीरपुर से 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज मुख्य रूप से नामांकन पत्र दाखिल करने वालो में हरदोई से सपा की ऊषा वर्मा तथा बीजेपी के जय प्रकाश, मिश्रिख से बीजेपी के अशोक कुमार, इटावा से सपा के कमलेश कुमार तथा जालौन से बीजेपी के भानु प्रताप सिंह शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 138-निघासन (खीरी) विधान सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन हेतु आज कांग्रेस के अटल कुमार, बीजेपी के शशांक वर्मा तथा राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अमर सिंह ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

अब तक कुल 38,43,367 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स पर कार्रवाई

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 38,43,367 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,94,455, पोस्टर्स के 15,40,087, बैनर्स के 5,98,748 तथा अन्य मामलों के 7,61,887 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

642 प्रकरणों में एफआईआर

इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 93,177, पोस्टर्स के 3,25,121, बैनर्स के 1,96,727 तथा अन्य मामलों के 1,33,165 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,675 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 642 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 151.55 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 30.71 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 22.3 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई।

इसके अलावा 60.5 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 38.04 करोड़ रूपये मूल्य की 13,63,588 लीटर मदिरा जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 7,98,243 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 808 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 19,48,938 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 22,508 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6059.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 10,267 कारतूस, 4,132 बम बरामद किये गये हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...