Breaking News

गणगौर तीज पर निकला चल समारोह

चाचौड़ा। महिलाओं के सुहाग का प्रतीक गणगौर तीज के उत्सव पर स्वर्णकार समाज, वैश्य समाज और खंडेलवाल समाज की महिला मंडल द्वारा अलग अलग अंदाज में भव्य चल समारोह निकाले गए बीनागंज से महिला मंडल के द्वारा चाचौड़ा रोड से चल समारोह प्रारंभ किया गया चल समारोह का आरंभ महिलाओं द्वारा अलग अलग स्थान से किया गया।

महिलाओं ने गणगौर तीज को

वैश्य समाज महिलाओं द्वारा बीनागंज कन्याशाला स्कूल से चाचौड़ा रोड तक गणगौर माता चल समारोह निकाला गया जिसमें महिलाओं ने गणगौर को हाथ ठेले में रखकर नृत्य करते हुए समारोह निकाला गया चल समारोह का नगर के बंसल फुटवेयर संचालक विकास अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया चल समारोह मेन बाजार से होते हुए निचला बाजार रामानंद आश्रम तक पहुंचा वहां महिलाओं द्वारा गणगौर माता को जल ग्रहण कराया गया इसके उपरांत पुनः चल समारोह राम जानकी मंदिर बस स्टैंड पर पहुंचा और वहां समारोह का समापन किया गया खंडेलवाल समाज महिलाओं ने गणगौर को अपने सिर पर रखकर भजनों पर नृत्य किया साथ ही महिलाओं ने आकर्षक झांकियां बनाकर चल समारोह में आकर्षित हुई गणगौर चल समारोह में प्रेम लाता अग्रवाल, संतोष देबी अग्रवाल अक्षिता अग्रवाल ब्रजलता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,नमिता अग्रवाल, टीना अग्रवाल तनु अग्रवाल राधिक अग्रवाल आदि महिलाओं ने गणगौर उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...