पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं.पिछले 24 घंटों में देश भर में बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण 119 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है।बाढ़ से उपजे हालात को संभाल पाने में पाकिस्तान के पसीने छूट गए हैं। इन दिनों बाढ़ में फंसे पाकिस्तानी लोग दाने-दाने को मोहताज हैं।
लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. उन्होंने बताया कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है.
क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. रिजवी ने कहा कि आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. पाकिस्तानी लोग अपनी सरकार से मदद नहीं मिलने से निराश हो चुके हैं।