Breaking News

रिलायंस जियो और एयरटेल के इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाले कई प्रीपेड प्लान मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको इन तीनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते 84 दिन वाले प्लान के बारे में बताएंगे. इनमें आपको डेटा और कॉलिंग के साथ एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी.

यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है. जियो के इस प्लान में कुल 6 जीबी डेटा मिलता है. इस डेटा को इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट नहीं है.

वोडाफोन आइडिया का प्लान भी कुल 6 जीबी डेटा के साथ आता है, जिसे वैलिडिटी में किसी भी दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS के साथ Vi Movies & TV Basic की मुफ्त मेंबरशिप दी जाती है.

यह लगभग वोडाफोन आइडिया के प्लान जैसा ही है. इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी डेटा, में अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा, 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक फ्री, और अपोलो 24*7 सर्किल की मुफ्त मेंबरशिप दी जाती है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...