Breaking News

माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़तीं मुश्किलें, न्यायालय ने किया ऐसा…

बाराबंकी में फर्जी पते पर एंबुलेंस को पंजीकरण कराने के मामले (Ambulance registration case) में शामिल माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) व पांच अन्य लोगो पर आरोप मुक्त करने का प्रार्थनापत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया।

उत्तराखंड घूमने गए आगरावासी मुसीबतों में घिरे, 8 से 10 घंटे तक गाड़ियों में फंसे रहे…

माफिया मुख्तार अंसारी की बढ़तीं मुश्किलें

मुख्तार के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने धोखाधड़ी के इस मुकदमें को लेकर अपर सत्र न्यायाधीश अनिल शुक्ला कोर्ट नम्बर दो में अपील की थी कि उनके मुवक्किल को आरोप मुक्त किया जाए। मंगलवार को सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने अपील को खारिज कर दिया। अधिवक्ता ने रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि अब हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

पंजाब से जेल से पेशी पर एक एम्बुलेंस से मुख्तार अंसारी को ले जाने का प्रकरण सामने आया था। एम्बुलेंस का पंजीकरण बाराबंकी के पते पर होने के कारण एआरटीओ प्रसाशन द्वारा दर्ज मुकदमे में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी व शोएब, मुजाहिद अली, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, जफर उर्फ चंदा, फिरोज कुरेशी, राजनाथ यादव आरोपी बनाए गए थे।

About News Room lko

Check Also

विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में लखनऊ और पूर्वी विधानसभा का महत्वपूर्ण योगदान- ओपी श्रीवास्तव

• भाजपा को भारी मतों से लखनऊ की लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाएंगे ...