Breaking News

IND vs SA: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्या भारत केपटाउन में रच पाएगा इतिहास

भारत  और दक्षिण अफ्रीका  के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड  में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था.

दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में गया था. तीसरे मुकाबले से इस सीरीज का फैसला हो जाएगा. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे.

ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर पिछले मुकाबलों की तरह पूरा दारोमदार टिका होगा. इसके अलावा पिछले मुकाबले में 7 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी अच्छी गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो टीम इतिहास रच सकती है.

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...