हिंदुस्तान व श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रारम्भ खेली जानी है. इसी सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान एक बार फिर से लसिथ मलिंगा के हाथों में है. इस 15 सदस्यीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की भी वापसी हुई है, जिसने पिछले डेढ़ वर्ष से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
जी हां, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एंजलो मैथ्यूज को इस टीम में स्थान दी है, जिन्होंने आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच अगस्त 2018 में खेला था. वर्ष 2020 में दोनों टीमों की ये पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी. एक तरफ हिंदुस्तान की टीम वर्ष 2019 को जीत के साथ समाप्त करके लौटी है, जबकि श्रीलंकाई टीम को अपने आखिरी मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मेजबान हिंदुस्तान का पक्ष ज्यादा मजबूत है. हालांकि, इस टीम में रोहित शर्मा नहीं होंगे.
अगले 10 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कर 2020 को ध्यान में रखकर श्रीलंका क्रिकेट ने इस टीम का ऐलान किया व मैथ्यूज को स्थान दी है, जो मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की नंबर वन टीम पाक को उसी के घर में 3-0 से रौंदा था. उस दौरान टीम में लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज भी नहीं शामिल थे.
भारत व श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 10 तक ये 3 मैचों की टी20 सीरीज चलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. वहीं, इस तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाएगा.
भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई T20I टीम
लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुसल परेरा, दनुश्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्सा, ओशाडा फर्नांडो, दसुन शनाका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, वनिंडु हसरंगा, लक्षण संदाकन, धनंजय डिसिल्वा, लाहिरु कुमारा व इसुरु उड़ाना.