Breaking News

भारतीय सडकों पर अब नजर आएगी Revolt Motors की ये इलेक्ट्रिक बाइक

आपको बता दें,के भारतीय सडकों को पहली बार इलेक्ट्रिक बाइक से आबाद करने का श्रेय Revolt Motors को जाता है जिन्होंने AI enabled RV400 इलेक्ट्रिक बाइक लाँन्च कर दी है और पहली बार इसे 18 जून, 2019 को शोकेस किया गया था. इसकी 2265 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

इस महीने की शुरुआत में कंपनी प्लांट मानेसर से RV400 की पहली यूनिट बाहर आई और पहले फेज में इस प्लांट की कैपेसिटी 1,20,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन की है।Revolt RV400 फिलहाल दिल्ली व पुणे में ही उपलब्ध है और आगामी तीन महीनों में NCR, बैंगलोर, हैदराबाद, नागपुर, अहमदाबाद व चेन्नई में भी इसकी सेल्स होने लगेगी।

आप इस पर 75k kms/5 years की वारंटी का लाभ ले सकेंगे जो सर्विस इंटरवल 10k kms का है और पहले तीन सालों में अगर टायर्स चेंज हुए तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

इसके चार वेरियेंट्स – RV300, RV400 व RV400 premium पेश किये गये हैं. ये सभी मंथली EMIs पर भी उपलब्ध है जो Revolt RV300 की कीमत 37 महीनों के लिए Rs 2999 प्रतिमाह; RV400 की कीमत 37 महीनों के लिए Rs 3499 प्रतिमाह व Revolt RV400 premium की कीमत 37 महीनों के लिए Rs 3999 प्रतिमाह है।

वहीं,इस तरह आपको 1,10,963 में RV300 मिलेगी और Rs1,29,463 खर्च करने पर RV400 base व PREMIUM के लिए 1,47,963 खर्च करने होंगे और खरीदने के समय कस्टमर्स को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा जो अगस्त के अंत से पहले डिलीवरी चालू हो जायेगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...