Breaking News

दुनिया के स्मार्ट शहरों का लीडर बना इंदौर, वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की सूची में शामिल हुआ नाम

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को दुनिया के स्मार्ट शहरों के लीडर के रूप में चुना है, जो भविष्य में दुनिया के शहरों को दिशा दिखाएगा। फोरम ने ऐसे 36 शहरों की एक लिस्ट बनाई है, जिसमें इंदौर के अलावा देश से बेंगलुरू, फरीदाबाद और हैदराबाद भी शामिल हैं। इन शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अग्रणी भूमिका निभाने और राेडमैप बनाने के लिए चुना गया है।

WEF ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि लिस्ट में भारत के चार शहरों के अतिरिक्त लंदन, मॉस्को, टोरंटो, ब्रासीलिया, दुबई, मेलबर्न शामिल हैं। कुल 22 देशों के शहर इस सूची में शामिल हैं। ये स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुरक्षा प्रबंध, आधुनिक तकनीकों के उपयोग आदि के मामले में नेतृत्व करेंगे।

इंदौर क्यों सबसे बेहतर :- 

– चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम आने के कारण इंदौर एक ब्रांड बनकर विदेश में भी चर्चित है।
– इथियोपिया के शहर बहिरडार को भी वेस्ट मैनेजमेंट इंदौर सिखाएगा।
– देश का पहला 4 आर गार्डन यहीं है।
– स्वच्छता के मॉडल को पर्यटन के रूप में डेवलप किया।
– वेस्ट टू जॉब के जरिए कचरे से कमाई का मॉडल इंदौर ने ही बताया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...