औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में डम्पर की चपेट में आकर भतीजे की मौके पर मौत हो गयी जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक की गिरफ्तारी व आर्थिक मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिबियापुर क्षेत्र के गांव कन्हई का पुरवा निवासी सोनू (27) अपने चाचा सुभाष कुमार के साथ आज शाम करीब चार बजे मोटरसाइकिल से किसी काम से औरैया जा रहा था।
वह औरैया-दिबियापुर मार्ग पर ककोर स्थित श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय के सामने पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए, टक्कर से बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। युवक की मौत होते देख चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही आसपास गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच मौजूद ग्रामीणों ने घायल युवक से जानकारी करके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दिबियापुर-औरैया मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आर्थिक मुआवजा की मांग करने के अलावा डंपर चालक को पकडने की मांग पर अड़े रहे। जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रमेश यादव व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव मौके पी पहुंचे जिनके आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीण जाम हटाने को राजी हुए, तब करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर