Breaking News

नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू, राष्ट्रपति ने एकेटीयू के स्टार्टअप का लिया जायजा

नोएडा। पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का नोएडा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से शो में में 30 स्टार्टअप के लगाए स्टॉल का भी जायजा लिया। राष्ट्रपति को एसीएस एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने स्टार्टअप की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्टार्टअप की जानकारी ली।

नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू, राष्ट्रपति ने एकेटीयू के स्टार्टअप का लिया जायजा

आपको बता दें कि शो में इन्नोवेशन हब के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी एवं अनुदानित और प्राइवेट कॉलेज के इनक्यूबेशन सेंटर्स के चुनिंदा 30 प्रोडक्ट वाले स्टार्टअप को प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है।

👉रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगी भगवान शिव व काशी की झलक

शो में देश ही नहीं दुनिया की बड़ी कंपनियों और खरीदार शिरकत कर रहे हैं। जिससे इन स्टार्टअप को वैश्विक रूप से पहचान मिलने में मदद मिलेगी। यह आयोजन 21 से 25 सितंबर तक चलेगा।

नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू, राष्ट्रपति ने एकेटीयू के स्टार्टअप का लिया जायजा

कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, डॉ अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना सहित इनक्यूबेशन सेंटर्स के मैनेजर सहित अन्य लोग भागीदारी कर रहे हैं। शो के दूसरे दिन इनोवेशन हब नॉलेज सेशन मे प्रतिभाग करेगा जिसमे प्रदेश मे नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

अकबरपुर से लखनऊ के लिए नई बस सेवा शुरू, भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

अम्बेडकर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने आज अकबरपुर से वाया अशरफपुर बरवां, अमसिन, बंदन पुर ...