Breaking News

मुंह मे गुटखा ………………………. निलंबित हो गए कोतवाल

लखनऊ- मुंह मे गुटखा , कदमों मे दुनिया । ।  लेकिन अबकी बार यह गलत साबित हुआ , दरअसल मुंह मे गुटखा के वजह से राजधानी के एक तेज़ तर्रार कोतवाल पर गाज़ गिर गयी । हालांकि कोतवाल साहब ने सफ़ाई देते हुये यह कहा की जिस वक़्त उनके ऊपर यह आरोप लगा वो गुटखा नहीं खाये थे ।

दरअसल सूबे का सरदार बदलते ही राजधानी की आबो हवा बदल गयी । भगवा भेष मे मुख्यमंत्री एक रमते जोगी की तरह कही भी औचक निरीक्षण पर निकल जाते है । बीते दिनों ऐसा ही नज़ारा राजधानी के हजरतगंज थाने मे देखने को मिला । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ “योगी” हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने पहुँच गए । थाने की साफ सफाई को लेकर योगी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया व फरमान सुना दिया की हर सप्ताह के हर शुक्रवार को हर थाने मे 1 घंटे का सफाई अभियान चलना चाहिए ।

24 मार्च को पहला शुक्रवार था इस बावत प्रदेश के सभी थानेदार अपने मातहतों को सफाई की कसम दिलाये व ज़ोर शोर से सफाई मे लग गए । परंतु राजधानी के एक थानेदार को गुटखा का शौक भारी पड़ गया । बताया जाता है की राजधानी के मड़ियाव कोतवाल नागेश मिश्रा गुटखा खाने के आदी है । अक्सर उनके मुंह मे गुटखा आसानी से देखा जा सकता है । आरोप है की शुक्रवार को कोतवाल ने गुटखा खा कर अपने मातहतों को संबोधित किया व सफाई की कसम दिलाया । परंतु कोतवाल नागेश मिश्रा ने सफाई देते हुये यहा बताया की शपथ के वक़्त वह गुटखा नहीं खाये थे , कोतवाल नागेश मिश्रा ने यह माना की  उनको गुटखा खाने की बुरी लत है जिसे व चिकित्सकों की सलाह पर धीरे धीरे छोड़ रहे थे । शायद यहीं वजह रहा लोगों ने उन्हे गुटखा खाये हुये समझ लिया व उनपर गाज़ गिर गयी । बहरहाल कोतवाल की इस लत ने उनके कुशल कार्यकाल मे निलंबन की वजह बन गयी ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...