लखनऊ। जूलॉजी विभाग में वाइटल्स (ViTALS) जूलॉजिकल सोसायटी, जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो एम सेराजुद्दीन के साथ संयोजक और निदेशक EIACP-PC-RP, वन्यजीव विज्ञान संस्थान, ONGC-CAS लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ प्रोफेसर अमिता कनौजिया और प्रभारी वाइटल्स (ViTALS) चिड़ियाघर एसओसी डॉ कल्पना सिंह ने सह-संयोजक के रूप में विभाग में आज (11 फरवरी) प्रोफेसर केएन बहल ऑडिटोरियम में केक काट कर रिसर्च स्कॉलर्स और एमएससी छात्रों के साथ संयुक्त राष्ट्र के विज्ञान में महिलाओं और लड़कियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मिलकर मनाया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीन साइंस और पूर्व विभागाध्यक्ष जूलॉजी विभाग प्रो निरुपमा अग्रवाल ने की। प्रोफेसर संगीता रानी, प्रोफेसर मोनिषा बनर्जी, प्रोफेसर शैली मलिक, डॉ मनोज कुमार, डॉ अर्जिता, डॉ निधि ने लखनऊ विश्वविद्यालय के जूलॉजी के शोधार्थियों और एमएससी के छात्रों के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई।