पाकिस्तान के आम चुनावों में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी Hafiz saeed हाफिद सईद की पार्टी एक सीट भी नहीं जीत पाई। इस बार के आम चुनावों में हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ऊ-अकबर तहरीक ने पहली बार हिस्सा लिया है। हालाँकि इस बार के आम चुनाव में हाफिज सईद खुद तो चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन उसके 260 प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों में अपनी किस्मत आज़माई।
Hafiz saeed : पहले भी बना चुका है पार्टी
हाफिज सईद ने ‘अल्लाह-ऊ-अकबर तहरीक’ से पहले मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) बनाई थी, लेकिन मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतंकवाद के सूची में शामिल कर दिया था जिस कारण चुनाव आयोग ने बतौर पार्टी इसे मंजूरी नहीं दी थी।
जब हाफिज सईद लाहौर में नजरबंद था उसी समय उसके चार करीबियों ने मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन किया। हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) को साल 2014 में अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया था।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें – उत्तर भारत में आज Heavy Rain के आसार