Breaking News

Nawaz Sharif : माना मुंबई में हुआ था आंतकी हमला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री Nawaz Sharif नवाज शरीफ ने मुंबई हमलों पर आठ साल के बाद बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि क्या हमें आतंकियों को सीमा पार जाकर मुंबई में 150 लोगों को मारने देना चाहिए? उन्हें पनामा पेपर केस में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 जुलाई को दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। आपको बता दें कि पाकिस्तान इस बात को नकारता रहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले में उसकी कोई भूमिका है। यहां तक कि भारत की ओर से डोजियर और पुख्ता सबूत देने के बाद भी वहां की सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इंटरव्यू में Nawaz Sharif ने कहा

अखबार द डॉन को दिए इंटरव्यू में Nawaz Sharif ने कहा, पाकिस्तान में अभी भी आतंकी संगठन सक्रिय हैं। क्या हम उन्हें सीमा पार कर मुंबई में घुसकर 150 लोगों को मारने का आदेश दे सकते हैं? क्या कोई मुझे इस बात का जवाब देगा? हम तो केस भी पूरा नहीं चलने देते।बता दें कि हाल ही में पाक ने 26/11 के मुंबई हमले की पैरवी कर रहे मुख्य वकील  अजहर को हटा दिया गया था। नवाज ने ये भी कहा, श्अगर आप कोई देश चला रहे हैं तो उसी के साथ में दो या तीन समानांतर सरकारें नहीं चला सकते। इसे बंद करना होगा। आप संवैधानिक रूप से केवल एक ही सरकार चला सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...