Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में छात्र- छात्राओं ने किया योगाभ्यास

लखनऊ। “आजादी का अमृत महोत्सव 2022” तथा “8वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर चल रहे “अमृत योग सप्ताह” (14 जून 2022 से 20 जून 2022 तक) के अंतर्गत आज 18 जून 2022 को विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ के प्रांगण में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में छात्र- छात्राओं ने किया योगाभ्यास

इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार पद्मासन, गोमुखासन, ताड़ासन, पर्वतासन, भुजंगासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, वज्रासन, चक्रासन बालासन,गरूणासन,पर्वतासन वीरासन, सुप्तवज्रासन,धनुरासन, त्रिकोणासन ,प्राणायाम आदि का अभ्यास किया।

डॉक्टर रमेश कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया इस अवसर पर प्राचार्य प्रो धरम कौर, डॉक्टर बृजभूषण यादव, सुरेंद्र मिश्रा, मनोहर लाल यादव, विश्वदीप दास, अब्दुल, भीम बहादुर, विनय शुक्ला, अखिलेश,राजेश यादव, राजेश मिस्रा तथा विवेक उपस्थित रहे। लगभग 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया

About reporter

Check Also

यहां स्नान करने से संतान की होती है प्राप्ति, कुंड पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण

वाराणसी। घाटों का शहर कहे जाने वाले बनारस में यूं तो बहुत कुछ है, देखने ...