Breaking News

IPL 2022: आज पहली बार मैदान में डेब्यू करेगी गुजरात और लखनऊ की टीम, ये हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022  के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 28 मार्च  को मुंबई  के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस  एलएसजी दो नई टीमें हैं. गुजरात टाइटंस का नेतृत्व हार्दिक पांड्या  कर रहे हैं, वहीं केएल राहुल पंजाब किंग्स के लिए दो सीजन में कप्तानी कर चुके केएल राहुल के पास इस बार लखनऊ सुपरजाएंटस का नेतृत्व होगा.

इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर चोट लगने के बाद पेसर मार्क वुड को 2022 सीजन से बाहर कर दिया गया था उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है. जेसन होल्डर काइल मेयर्स के आईपीएल  के पहले सप्ताह के बाद ही उपलब्ध होने की उम्मीद है.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन :
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...