ईरान Iran के कर्मानशाह प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। ईरान की आपातकालीन सेवा के प्रमुख पीर हुसैन कोलीवांड ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में करीब 75 लोग घायल हो गए हैं।
Iran में भूकंप के बाद
भूकंपीय केंद्र के मुताबिक, ईरान में भूकंप Iran के बाद रिक्टर पैमाने पर 3.0 से 4.8 तीव्रता के कम से कम 15 झटके महसूस किए गए। एक मेडिकल अधिकारी ने तसनीम समाचार एजेंसी को बताया कि अधिकतर घायलों को बाहर निकलते वक्त चोटें लगी हैं।
भूकंप के कारण कुछ रिहायशी इमारतों के साथ ही पशु फार्म को भी नुकसान पहुंचा है। कुछ जगहों पर पहाड़ी हिस्सों के टूटकर गिरने की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं। भूकंप के कारण गिलानगर्ब शहर में लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
भूकंप के झटके इराक में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण फिलहाल शहर में स्कूल कॉलेजों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव टीमें भेज दी हैं। गौरतलब है कि नवंबर 2017 में ईरान-इराक सीमा के सार पोल जहाब क्षेत्र में 7.3 तीव्रता के भूकंप के कारण 211 लोगों की मौत हो गई थी।