Breaking News

ईरान की सेना ने बंदरगाह के करीब मंडरा रहे एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराने का किया दावा

अमरीका  ईरान के बीच हाल के महीनों में बहुत ज्यादा विवाद देखने को मिला है. इस बीच एक बड़ी समाचार सामने आई है. ईरान की सेना ने एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी सेना ने शुक्रवार को बंदर-ए-माहशहर बंदरगाह के करीब मंडरा रहे एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मानव रहित विमान को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए मार गिराया गया है. वैसे किसी भी देश ने इस ड्रोन पर अपना दावा पेश नहीं किया है  न ही इस बात का पता चल सका है कि ड्रोन किस देश का है.

इससे पहले ईरान ने अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था

आपको बता दें कि सऊदी के ऑयल रिफाइनरी पर हुए हमले क बाद से अमरीका  ईरान के बीच तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इससे पहले भी जून में फारस की खाड़ी में ऑयल टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान को जिम्मेदारी माना गया था.

मालूम हो कि ओमान की खाड़ी में जून में ऑयल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद ईरान  अमरीका में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था, जिसके बाद से दोनों राष्ट्रों में बहुत ज्यादा तल्खी बढ़ी है.

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम इमरान खान को दोहरा झटका, भड़काऊ बयान पर कोर्ट ने फटकारा; रक्षा मंत्री ने भी साधा निशाना

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ...