Breaking News

इरकान का मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 190 करोड़ रुपये पहुंचा

इरकान इंटरनैशनल लिमिटेड (इरकान), एक मिनीरत्न (श्रेणी-1) शेड्यूल-ए, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने 31 दिसंबर 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही व 9 महीनों के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।

12-16 फरवरी तक हैदराबाद में चौथा आसियान-भारत युवा शिखर सम्मेलन

वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कुल आय 2422 करोड़ रुपये रही जबकि वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में यह 1817 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व बढ़कर 2347 करोड़ रुपये हो गया जो कि वित्त वर्ष 22 की इसी अवधि में 1762 करोड़ रुपये था।

इरकान

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ 178 करोड़ रुपये रहा जो कि बीते साल की तीसरी तिमाही में 179 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में कर उपरांत लाभ/शुद्ध लाभ 190 करोड़ रुपये हैं जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 136 करोड़ रुपये था। ईपीएस प्रति ईक्विटी शेयर 2.02 रुपये पर रहा है जो दो रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर है।

विदेश में बढ़ा हिंदी का क्रेज़, फिजी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का होगा आयोजन

दिसंबर 31, 2022 को समाप्त 9 महीनों में कुल आय 6796 करोड़ रुपये रही है जबकि वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों में यह 4575 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2022-23 के 9 महीनों में कर उपरांत शुद्ध लाभ बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया।

जो कि वित्त वर्ष 2021-22 के 9 महीनों में 350 करोड़ रुपये था। कंपनी (इरकान) के निदेशक मंडल ने दो रुपये फेस वैल्यू के शेयर के लिए 1.80 रुपये प्रति ईक्विटी शेयर के डिविडेंड (लाभांश) को मंजूरी दी है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...