Breaking News

इजराइल की 10 लाख कोरोना वैक्सीन की खुराक को ठुकराकर फलस्तीन ने समझौता किया रद्द, पढ़े पूरा मामला

कोरोना महामारी ने विश्व के देशों को सिखाया है कि एक दूसरे की सहायता कर बड़ी से बड़ी आपदा का सामना किया जा सकता है. इसी मंत्र पर आगे बढ़ते हुए इजराइल ने फिलिस्तीन को लाखों कोविड वैक्सीन मुहैया कराने की बात कही है.

मगर फलस्तीन प्राधिकरण ने इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही यह समझौता रद्द कर दिया. फलस्तीन ने कहा कि इजरायल द्वारा वेस्ट बैंक के लिए जहाज में लादी जा रहीं खुराकों के इस्तेमाल की अवधि बहुत जल्दी खत्म होने वाली है.

यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती. इससे पहले इजराइल ने भी समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि जल्द ही इनके इस्तेमाल की अवधि खत्म हो जाएगी. हालांकि उसने इसकी तारीख के बारे में नहीं बताया था.

जाहिर है इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जमीन कब्जे की लड़ाई बेहद पुरानी है. पिछले महीने भी दोनों देशों के बीच बेहद तनाव देखने को मिला था.

इसके बदले में फलस्तीन प्राधिकरण इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्तूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को ट्रांसफर करेगा.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...