Breaking News

इस्राइली सेना ने लिया वेस्ट बैंक बस हमले का बदला, आईडीएफ ने दो फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया

इस्राइली सेना ने इस महीने की शुरुआत में वेस्ट बैंक में एक बस पर जानलेवा हमला करने वाले दो फलस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। इस्राइली सेना ने गुरुवार को बताया कि दोनों लोगों ने वेस्ट बैंक के गांव बुरकिन में एक ढांचे में खुद को घेर लिया और मारे जाने से पहले रात भर इस्राइली सैनिकों के साथ गोलीबारी की। वहीं इस गोलीबारी में इस्राइली सेना का एक सैनिक भी मामूली रूप से घायल हुआ है।

हमास ने कबूला- सशस्त्र विंग के सदस्य थे दोनों
इस्राइली सेना ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए दोनों के नाम मोहम्मद नज्जल और कटिबा अल-शलाबी थे, जो इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के कार्यकर्ता थे। इधर हमास ने एक बयान जारी कर दावा किया कि दोनों लोग उसके सशस्त्र विंग के सदस्य थे और बस हमले की प्रशंसा की। हमास और छोटे और अधिक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहाद सहयोगी हैं जो कभी-कभी एक साथ हमले करते हैं।

जनवरी में दूसरी बार कार्रवाई, अबतक पांच फलस्तीनी आतंकी ढेर
इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते में इस्राइली सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कई हमले किए, जिसमें तीन फलस्तीनी आतंकवादी मारे गए थे। सेना ने बताया कि तमुन में उनके जवानों पर गोली चलाई गई, जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले में दो फलस्तीनियों को मार गिराया। जबकि पास के गांव तालुजा में आमने-सामने की भिड़ंत में इस्राइली सेना ने एक अन्य आतंकी को ढेर कर दिया। इस दौरान एक इस्राइली सैनिक घायल हुआ था। सेना के अनुसार उसने इस इलाके में 20 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

About News Desk (P)

Check Also

लेबनान में हिजबुल्लाह के शीर्ष नेता की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर किया हमला

  Hezbollah Leader Sheikh Muhammad Ali Hamadi Killed: हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली ...