Breaking News

चेहरे पर बढती आयु के निशान को कम करने में काफी मददगार है मसूर की दाल, जानिये इसके फायदे

आपके किचन में उपस्थित मसूर दाल स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत लाभकारी है मसूर दाल में प्रोटीन, ऐमिनो एसिड सहित कई महत्वपूर्ण न्यूट्रीएंट्स उपस्थित हैं इसके अतिरिक्त मसूर दाल में विटामीन ए, विटामीन के, विटामीन बी1 जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं मसूर की दाल बेस्ट एंटी-एजिंग फूड है जो चेहरे पर आयु बढ़ने के निशान को कम करने में मदद करती है एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मसूर की दाल शरीर के सेल्स  टीशू डैमेज की प्रक्रिया को धीमा करने के साथ-साथ फ्री रैडिकल्स को भी समाप्त करती है

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि हफ्ते में 2 से 3 बार मसूर दाल का सेवन करने से लंबे समय तक जवां दिख सकते हैं क्योंकि चेहरे पर आयु के निशान नहीं आते सिर्फ मसूर की दाल खाने के ही इतने फायदे नहीं है बल्कि इस दाल को सीधे चेहरे पर लगाने के भी बड़े फायदे हैं चेहरे को ग्लैमरस बनाए रखने के साथ-साथ फेस से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में भी मसूर की दाल मदद करती है मसूर की दाल को पीसकर एयर टाइट कंटेनर में बंद करके रखें  आवश्यकता के हिसाब से फेस पैक या पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं आइए आपको बताते हैं कैसे करें चेहरे पर इसका इस्तेमाल-

दाल, शहद  हल्दी

पीसी हुई मसूर दाल को शहद  हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब जैसा बना लें अब इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं  त्वचा निखर जाती है

दाल  अंडा
चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए एक बर्तन में 2 चम्मच मसूर दाल का पाउडर  एक अंडे के सफेद हिस्से को मिलाकर पेस्ट बना लें इसमें एक चम्मच नींबू का रस  1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक हफ्ते तक रोज चेहरे पर लगाएं पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक छोड़ दें सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें चेहरे पर निखार जल्दी ही दिखना प्रारम्भ हो जाएगा

दाल  मूंगफली

मुंहासों या पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं तो मसूर की दाल आपको आराम दे सकती है एक बर्तन में मसूर की दाल  मूंगफली का पाउडर डालें फिर पानी के साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें इसे चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं आप चाहें तो इसमें हल्दी भी मिला सकती हैं ये चेहरे से पिंपल्स की समस्या को दूर कर देगा

दाल  ऐलोवेरा जेल

एलोवेरा कारागार  मसूर की दाल का मिलावट चेहरे पर लगाने से चेहरे पर उपस्थित दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते है आंखों के नीचे पड़ने वाला डार्क सर्कल भी इससे कम होने लगता है

दाल  दूध

पूरी रात मसूर की दाल को पानी में भीगोकर रखें  अगले दिन पानी से निकालकर अच्छे से पीस लें इसमें दूध मिलाएं  फेस पैक तैयार करें दूध  दाल के इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं इसके प्रयोग से चेहरा चमकने लगेगा

About News Room lko

Check Also

क्या हो अगर चोट-घाव से बंद ही न हो ब्लीडिंग? जानलेवा हो सकती है हीमोफीलिया की समस्या

शरीर में चोट लगने, कहीं कट जाने पर खून निकलता है, हालांकि कुछ ही समय ...