Breaking News

नवयुग में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय की आईक्यूएसी इकाई के निर्देशानुसार तथा जी20 के परिप्रेक्ष्य में एवं संस्कृत विभाग के तत्वावधान में संस्कृत विभाग की सह आचार्य डॉ वन्दना द्विवेदी के संयोजकत्व में आदि महाकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती निमित्तक श्लोक लेखन, पोस्टर, निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगितायें पुस्तकालय के अध्ययन कक्ष में आयोजित की गयी।

👉जटायु के बाद अब राम रथ जल पर करेगा अठखेलियां

संस्कृत विभाग की सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। संस्कृत श्लोक लेखन (स्लोगन) प्रतियोगिता मूल रामायण के श्लोकों पर आधारित थी।

नवयुग में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

सारगर्भित एवं भावगाम्भीर्यपरक श्लोकों को चार्ट पर लिखकर उसमें रंगों से छात्राओं के द्वारा सजाया गया था। इसी क्रम में दूसरी प्रतियोगिता मूल रामायण के श्लोकोंके साथ चित्रों पर आधारित थी, इस प्रतियोगिता में श्लोकों को लिखकर उससे संबंधित चित्र भी बड़े सुंदर ढंग से बनाया गया था। इन दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक सदस्या के रूप में हिन्दी विभाग की प्रोफेसर अमिता रानी सिंह तथा विभागाध्यक्षा एवं सह आचार्य समाजशास्त्र डॉ विनीता सिंह द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं का निर्णय प्रदान किया गया।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय के 39 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

इस अवसर पर संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर रीता तिवारी उपस्थित रहीं। श्लोक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंगिता बीए तृतीय सत्र को, स्नातक पंचम सत्र की प्रतिभा द्विवेदी को द्वितीय स्थान तथा तृतीय सत्र की प्रियंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परी विमल स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में स्नातक प्रथम वर्ष की हर्षिता को प्रथम स्थान, स्नातक तृतीय वर्ष की आंशी वर्मा को द्वितीय स्थान तथा स्नातक प्रथम सत्र की शीतल मिश्रा को तृतीय स्थान तथा तृतीय सत्र की ही सुहानी झा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

नवयुग में वाल्मिकी जयंती के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक सदस्य शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय गांधी नगर छितवा लखनऊ के प्राचार्य एवं सदस्य, उत्तर प्रदेश संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद् के डॉ विनोद मिश्र रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तृतीय सत्र की इंगिता को, द्वितीय स्थान पर पंचम सत्र की प्रतिभा द्विवेदी, तथा तृतीय सत्र कीआशना चौरसिया को, तृतीय स्थान प्रथम सत्र की हर्षिता को प्राप्त हुआ। सान्त्वना पुरस्कार प्रथम सत्र की कीर्ति कश्यप को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सीमा पांडे, कुमारी दीक्षा, वैष्णवी कश्यप, काजल वर्मा, आशना चौरसिया, स्नेहा, मुस्कान, हर्षिता, आरती गुप्ता, श्रुति, विशाल पाठक आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

म्यूजिक वीडियो एक जिंदगी यूट्यूब पर की गई रिलीज

रांची। एमकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो एक जिंदगी यूट्यूब पर रिलीज ...