ऊंचाहार/रायबरेली।आक्सीजन की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जिसमें करोड़ों की लागत से तैंयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहनिया है जहां पर कोविड-19 अस्पताल पूर्व में बनाया गया था जिसमें कम पड़ने पर धीरे धीरे यहां पर अस्पताल बंद करके लालगंज रेलकोच पर निर्भर हुआ जिसमें कोविड-19 की बढ़त से पुनः दूसरे राउंड में कोरोना अपना रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है जिसमें काफी कुछ तो इलाज के अभाव में लोगों का दम तोड़ना माना जा रहा है।जिसमें इस अस्पताल में कितने आक्सीजन है कितने नही कोई बताने को ही नही तैयार है।जिसमें अस्पताल में ताला लटका हुआ है।
सीएचसी में है पर्याप्त आक्सीजन
ऊंचाहार-रायबरेली।मरीजो के लिए जान जोखिम में डालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा एमके शर्मा जो हो सकता है वो मरीजो के लिए करने को तैयार है।जिससे क्षेत्रीय मरीजो को असुविधा न होने पाए जिसको लेकर वे खुद गंभीर मरीजो को देखने के साथ साथ उनके उपचार के सारे दायित्व निभा रहे है।जिसमे सीएचसी के अधीक्षक डा एमके शर्मा ने बताया कि हमारे यहां 13 आक्सीजन के सिलेंडर में 7 आक्सीजन के सिलेंडर उपलब्ध है।दवा भी पर्याप्त है जो मरीज आता है उसका उपचार किया जाता है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा