Breaking News

आरक्षी बन ज्वैलर्स की दुकान से उड़ाए एक लाख रुपये के गहने

औरैया।  जिले के कस्बा ऐरवाकटरा में ज्वैलर्स की दुकान पर एक चोर ने आरक्षी बन एक लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषणों की चोरी की, पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद हुआ। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कस्बा उदईपुर निवासी गौरव किशोर पाल ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि आज सुबह ‌करीब नौ बजे उसके पिता रामरतन पाल पूर्व प्रधानाचार्य कस्बा ऐरवाकटरा स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान खोल ही पाये थे कि तभी एक व्यक्ति अपने ‌आपको थाना पुलिस का आरक्षी बताकर ज्वैलरी खरीदा‌ने पहुंचा और दुकानदार से ड्यूटी पर जाने की बात कहते हुए जल्दी से पेंडल वह झाले दिखाने को बोला।

जिसके बाद दुकानदार उसे एक के बाद एक आभूषण दिखाता गया इस बीच उक्त चोर ने दुकान से करीब 21.5 ग्राम बजन के एक लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने के (चार पीस झाले 12 ग्राम, चार पीस टौप्स 3 ग्राम व चार पीस सुईधागा 6.5 ग्राम) चोरी कर लिए और मौके से चला गया। जिसका पूरा‌ विवरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर बनाई रणनीति, बोले- समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही पार्टी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर ...