Breaking News

झारखंड : विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार के लिए आज शाह करेंगे दो जनसभाएं

झारखंड में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सिसई व सिमडेगा पहुंचेंगे. वे सिसई विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दिनेश उरांव व सिमडेगा में श्रद्धानंद बेसरा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बताते चलें कि यह अमित शाह की झारखंड में तीसरा चुनावी दौरा है. इन दोनों सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होना है.

सिसई सीट पर लड़ रहे दिनेश उरांव का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिगा मुंडा से है. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश उरांव वर्तमान में विधायक हैं व वे झारखंड विधानसभा में स्पीकर कर भी हैं. सिमडेगा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के भूषण बारा से है. इस सीट पर वर्ष 2009 व 2014 में बीजेपी की विमला प्रधान ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया व यहां से श्रद्धानंद बेसरा को उम्मीदवार खड़ा किया.

शाह इससे पहले 22 नवंबर को मनिका व लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र व 28 नवंबर को चतरा व गढ़वा में चुनावी रैली की थी. शाह के अतिरिक्त झारखंड में बीजेपी से चुनाव प्रचार करने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद रवि किशन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी शामिल हैं.

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...