Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज लखनऊ में जॉब फेयर

लखनऊ। बीएसएनवी पीजी कॉलेज (केकेवी), लखनऊ मे 5 जनवरी, 2023 को मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से ‘जॉब फेयर’ का आयोजन किया गया। कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों और पूर्व के छात्रों के समृद्ध भविष्य के लिए इस जॉब फेयर के आयोजन की पहल प्राचार्य प्रो आरडी द्विवेदी और अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो गुंजन पाण्डेय के द्वारा की गई। कॉलेज के सभी संकायों से संबद्ध छात्रों ने इस रोजगार मेले में बढ़चढ़ कर सहभागिता दिखाई।

एचडीबी, बजाज कैपिटल, टीम लीज, एमराल्ड, गुड-वर्कर और पीवीआर प्राइवेट लिमिटेड जैसी छह प्रमुख कंपनियां ने रोजगार मेले में सहभागिता की। 230 से अधिक छात्र/छात्राएं साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनका इन कंपनियों के एच आर द्वारा साक्षात्कार लिया गया। 110 छात्रों ने साक्षात्कार के प्राथमिक चरण में अर्हता प्राप्त की और स्क्रीनिंग के कई चरणों को पास करने के पश्चात अंततः 23 छात्रों को नौकरी के लिए चुना गया। क्रमशः एचडीबी वित्तीय सेवाओं द्वारा 21, बजाज कैपिटल द्वारा 01 और एमराल्ड द्वारा 01। विद्यार्थियो को प्रति वर्ष 3 लाख तक का जॉब पैकेज मिला है।

मानव सेवा माधव सेवा के विवेकानंद के संदेश को ह्रदयंगम करे युवा : स्वामी मुक्तिनाथानंद

चयनित विद्यार्थियो में आदित्य कुमार, मल्लिका अरोड़ा, आशुतोष बाजपेयी, दीपक सिंह मेहता, आंचल सैनी, गोविंद मिश्रा, कासिफ अहमद, वैभव नाथ बाजपेयी है। बीएसएनवी पीजी कॉलेज में पहली बार रोजगार मेला का आयोजन हुआ। ये रोजगार मेला काफी सफल साबित हुआ है क्योंकि कैंपस सेलेक्शन में बड़ी संख्या में छात्रों को नौकरी मिली। विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने हेतु प्रो जेएसपी पाण्डेय, प्रो अशोक दुबे, प्रो अनीता ओझा, डॉ उमेश सिंह, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ पवन कुमार गुप्ता, डॉ नीतू शर्मा, श्री दीपांकर गुप्ता, सुश्री रश्मि शुक्ला डॉ ऊधम सिंह, संतोष इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

एकेटीयू के 1531 छात्रों को टीसीएस में मिली नौकरी

About Samar Saleel

Check Also

‘आपको प्रेरणा और शक्ति कहां से मिलती है?’ NCC कैडेट्स के सवाल पर पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से पहले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय ...