बिहार प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विभाग ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार यहां कई पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स आज, 4 मई से आवेदन कर पाएंगे. अभ्यर्थियों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जून 2023 है.
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में ज्यादा डिटेल जानने के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदकों की आयु 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकारी निर्देश अनुसार छूट मिलेगी.
वैकेंसी डिटेल
ये भर्ती अभियान कुल 64 पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इसमें अवर निरीक्षक-मद्य निषेध (Under Inspector Prohibition) के 11 और गृह विभाग के तहत अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी (Sub-Divisional Fire Officer) के 53 पद शामिल हैं.